Chaibasa News : 1.11 लाख में हुई रामतीर्थ मठ मैदान की नीलामी

जगन्नाथपुर प्रखंड में बीडीओ की अध्यक्षता में नीलामी प्रक्रिया हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:28 PM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड के रामतीर्थ मैदान में लगने वाले झारखंड सैरात मकर मेला को लेकर सोमवार को बीडीओ सत्यम कुमार की अध्यक्षता में नीलामी हुई. इसमें उपप्रमुख भरत गोप व समाजसेवी संजय बारिक उपस्थित रहे. इस नीलामी में सियालजोड़ा के जगन्नाथ महतो व भनगांव के सहयोगी बणेश्वर मांझी ने सर्वाधिक बोली कुल 1 लाख 11 हजार 863 रुपये में रामतीर्थ मैदान को एक वर्ष के लिए अपने नाम किया. मालूम हो कि जगन्नाथपुर प्रखंड के रामतीर्थ मंदिर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर विशाल मेला का आयोजन होता है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पुण्य स्नान और पूजा-अर्चना कर मेले का आनंद उठाते हैं. यहां दुकानें, बच्चों के लिए झूला सहित तरह-तरह के व्यंजनों की दुकानें लगती हैं. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिमभूम, ओडिशा से लोग पहुंचते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने जगन्नाथ महतो को सभी शर्तों के अनुसार एक वर्ष के लिए अनुबंध पर दिया. नियम और शर्तें विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासन के लिए शेड का निर्माण करना, मंदिर परिसर के आसपास में कचरा गंदगी नहीं फैलाने, मेले के दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, नदी में खतरनाक जगह पर बांस लगाकर पोस्टर लगाना, मंदिर परिसर व मेले में अवैध शराब का बिक्री नहीं करना आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version