रांची ने पश्चिमी सिंहभूम को छह विकेट से हराया
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से रांची में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में मेजबान रांची ने पश्चिमी सिंहभूम को छह विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये.
चाईबासा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से रांची में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में मेजबान रांची ने पश्चिमी सिंहभूम को छह विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये. रांची के जेएससीए ओवल मैदान में खेले गये सुपर डिवीजन के मुकाबले में टॉस पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पश्चिमी सिंहभूम की पारी के पहले ओवर में आठ रन के स्कोर पर कप्तान डेविड सागर मुंडा बिना कोई रन बनाये आउट हो गये. वहीं, टीम के 32 रन के स्कोर पर आमर्त्य चौधरी तीन रन बनाकर रन आउट हुए. फिर साकेत कुमार सिंह व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइब अब्बास ने 91 रनों की साझेदारी निभायी. साकेत ने सात चौके की मदद से 58 रनों की पारी खेली. मोइब ने पांच चौके व एक छक्का की मदद से 53 रनों का योगदान दिया. सुमित शर्मा ने 33, वरुण कुमार सिंह ने 20 व सत्यम सिंह ने 14 रन बनाये. पश्चिमी सिंहभूम की पूरी पारी 49.5 ओवर में 223 रन पर सिमट गयी. रांची की ओर से रायन सपकोता व आयुष सिंह परमार ने तीन-तीन विकेट लिए.