Chaibasa News : युवाओं की 100 मीटर दौड़ में रंजीत सोय प्रथम
सरस्वती पूजा के मौके पर चक्रधरपुर के जामिद गांव में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ. खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़ में सोवेन गागराई, महेन्द्र सिजुई, बच्चों के रेलगाड़ी रेस में तुराम डांगिल, हरिचरण बोदरा, बच्चियों की दौड़ में सपना बोदरा, सुनीता बानरा, बच्चों के मेंढक रेस में राजेश गागराई, सनकुश गागराई, बच्चों का हल-बैल रेस में घनश्याम बोदरा, जगु सिजुई, बच्चियों के चम्मच रेस में सोमवारी मुंडरी, तुलसी अंगरिया, गुलगुला रेस में निकतेश सुंडी, घनश्याम बोदरा, बच्चों के मुर्गा लड़ाई में सातुवा होनहागा, तुराम डांगिल, बच्चियों के सुई-धागा रेस में सोमवारी मुंडरी, अनिता बोदरा, तीन पैरों की दौड़ में अमर सिंह पूर्ति, घनश्याम बोदरा, बच्चों के भालू रेस में अखिलेश बोदरा, नरेश बोदरा, महिलाओं के चुका रेस में सोनामुनी हाइबुरू, राइमुनी बोदरा, युवाओं की 100 मीटर दौड़ में रंजीत सोय, लक्ष्मण महतो क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे. इसके अलावा साइकिल रेस का भी आयोजन किया गया. सभी विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया. बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर अजय महतो, चंदन महतो, हरिश मुंडा, परशुराम महतो, रवि महतो, नंदलाल महतो, पवन महतो, शैलेश महतो, मिथिलेश महतो, हेमंत महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है