Chaibasa News : साइकिल रेस में रतन हेम्ब्रेम बना विजेता
नये साल के मौके पर मतकमबेडा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
बंदगांव. नये साल के मौके पर लांडुपोदा पंचायत के मतकमबेड़ा स्कूल मैदान में मतकमबेड़ा स्पोर्ट्स समिति तथा चैलेंजर युवा क्लब द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो नेता सन्नी उरांव, मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रेम, प्रदीप महतो, दुंभी सुरीन उपस्थित थे. मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. गांव में इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. आपस में भाईचारा बढ़ता है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. खिलाड़ी मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी.
बच्चों की दौड़ में अखिलेश बोदरा अव्वल
बच्चों की दौड में अखिलेश बोदरा प्रथम व गणेश बाबू द्वितीय, लड़कों में अविनाश बोदरा प्रथम रहा. तीन पैर की दौड़ में समीर लामाय, बागुन मेलगांडी, बोरा रेस में विजय गुन्दुवा, बागुन मेलगांडी, बच्चियों की दौड़ में सीमा लुगुन, शांति बोदरा, बड़ी लड़कियों की दौड़ में सलमी गागराई, क्रिस्टिना पूर्ति, लड़कियों के रिले रेस में गुरुवारी एवं सीमा लुगुन, हंडीफोड़ में शांति बोदरा, जवानों की दौड़ में कुलदीप बोदरा, राज सुरीन, साइकिल रेस में रतन हेम्ब्रेम एवं चमक दोराय क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे. सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश बोदरा, अमरनाथ बोदरा, चंद्रमोहन बंकिरा, सुधीर सामाड, सूरज बोदरा, सोमाय बोदरा, सादो बोदरा, काजुरा बोदरा, रामधन बोदरा, कमल बोदरा, राजेश प्रधान, कुजरी हांसदा, प्रदीप सामड का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर दर्शकों की भीड़ जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है