Chaibasa News : थर्ड फ्रंट को तोड़ने की साजिश रच रही मान्यता प्राप्त यूनियन : चांद मोहम्मद
रेलवे यूनियन चुनाव
चक्रधरपुर. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआइआरटीयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि 12 लाख रेल कर्मचारियों के पक्ष में 3 दिसंबर को फैसला आयेगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात को सुना. सुनने के बाद न्यायालय 2 दिसंबर को एआइआरटीयू को अपनी बात रखने का समय दिया है. कोर्ट की सुनवाई के दौरान मामले को 3 दिसंबर तक सुरक्षित रखा गया है. एआइआरटीयू के सभी पक्ष मजबूत हैं. 3 दिसंबर को फाइनल ऑर्डर होगा. उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट को मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा तोड़ने की साजिश रच रही है, ताकि उनके सहयोगी ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन से दूर रहें. इससे कार्यकर्ता घबरायें नहीं. धैर्य से काम लें. प्रचार-प्रसार जारी रखें. थर्ड फ्रंट को ही सर्वाधिक मत मिलेगा. मालूम हो कि ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआइआरटीयू) को हाइकोर्ट से मिली प्रोविशनल परमिशन के खिलाफ कोर्ट में अपील की गयी थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया है. इसे देखते हुए एआइआरटीयू को चुनाव से बाहर माना जा रहा है. चुनाव से पहले कोई निर्णय होता है, तो संगठन की फिर से इंट्री की संभावना बनेगी.
टाटानगर स्टेशन क्षेत्र से दिसंबर में हटेगा अतिक्रमण, सूची तैयार
जमशेदपुर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से दिसंबर माह में अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर सूची तैयारी की गयी है. यह सूची लैंड विभाग, इंजीनियरिंग और आरपीएफ को सौंप दी गयी है. दिसंबर माह के शुरुआती सप्ताह में इसको हटाया जायेगा. बताया जाता है कि सारे अतिक्रमण को हटाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर सारी सूची के मुताबिक, स्थल का निरीक्षण किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, टाटानगर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के बीच बीच में कई सारे अतिक्रमण है. इसको खाली नहीं कराया जा सका है. इसके अलावा कई सारे मामले में आदेश कोर्ट आ चुका है. ऐसे में इन लोगों को कहा गया है कि तत्काल एक्शन लिया जाये. इसके लिए प्रशासन के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी 129 छोटे और बड़े अतिक्रमण को हटाया जाना है. बागबेड़ा थाना के अलावा जिला पुलिस और प्रशासन के सहयोग से सारे अतिक्रमण को हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है