वाहन चालकों को मास्क व जिले में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें कहा गया कि निजी वाहनों से भी परिवहन के दौरान चालक समेत यात्री को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया जाये.
चाईबासा : जिला सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. मौके पर समीक्षा के दौरान विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक सड़क दुर्घटना में कमी पायी गयी. बताया गया कि ऐसा शायद कोरोना काल में वाहन परिचालन में आयी कमी की वजह से हुआ है. उपायुक्त ने सभी एसडीओ व डीएसपी से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अभियान चलायें.
निजी वाहनों से भी परिवहन के दौरान चालक समेत यात्री को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया जाये. उन्होंने निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया तथा आने वाले दिनों में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के कार्यों को बढ़ाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा जुर्माना वसूलने का प्रावधान भी किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन का मकसद यह है कि जो भी व्यक्ति बाहर निकल रहे हैं, वे जब घर लौटे तो कोरोना संक्रमित होकर न जायें. इसके लिए सोशल डिस्टैंस का अनुपालन करते हुए मास्क का प्रयोग आवश्यक है. इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा कई अन्य निर्णय लिए गये.
उपायुक्त ने बताया कि दूसरे राज्यों से जिला में आने वालों के लिए पास की आवश्यकता नहीं है. प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का वाहन पास निर्गत भी नहीं किया जा रहा है. लेकिन सिर्फ उस व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर राज्य के अधिकृत वेबसाइट jharkhandtravel.nic.in पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है.
जिले तीन सीमा पर दंडाधिकारी व चिकित्सा टीम की होगी तैनाती: उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत विशेष रूप से जैंतगढ़, मनोहरपुर और कुचाई सीमा पर अवस्थित चेकपोस्ट पर तीन पालियों में दंडाधिकारी, पुलिस बल समेत चिकित्सा टीम की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है.
बताया कि दूसरे राज्यों से आये व्यक्ति को होम कोरेंटिन के नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना है. सीमा पर प्रवेश करने के उपरांत व्यक्ति में संक्रमण का लक्षण दिखाई देने पर चेकपोस्ट पर ही जांच करने की व्यवस्था की जा रही है. बैठक में सदर एसडीअो परितोष कुमार ठाकुर, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की आदि मौजूद रहे.
posted by : sameer oraon