Chaibasa News : गोइलकेरा के 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट
प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था रहेगी
गोइलकेरा. विधानसभा चुनाव में गोइलकेरा के नक्सल प्रभावित व सुदूर इलाकों के 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. इनमें 55, (एसटी) मनोहरपुर निर्वाचन क्षेत्र के आठ और 54, (एसटी) जगन्नाथपुर निर्वाचन क्षेत्र के दो मतदान केंद्र हैं. गोइलकेरा प्रखंड के मनोहरपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 23 प्राथमिक विद्यालय साउसेल को आवासीय विद्यालय ओरेंगा, मतदान केंद्र संख्या 24 प्राथमिक विद्यालय कोमसाई को मध्य विद्यालय सेरेंगदा, 66 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खजुरिया, 67 मध्य विद्यालय रेला पूर्वी भाग, 68 मध्य विद्यालय रेला पश्चिम भाग और 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया को प्लस टू उच्च विद्यालय गोइलकेरा, 72 उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनपोसैता को उच्च विद्यालय पोसैता एवं 55 प्राथमिक विद्यालय बुरुदुईया को मध्य विद्यालय झीलरुवां में रिलोकेट किया गया है. वहीं गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 233 प्राथमिक विद्यालय रायरोवां और 232 प्राथमिक विद्यालय बाईहातु को मध्य विद्यालय बोरोई में शिफ्ट किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि रिलोकेट किए गए बूथों के मतदाताओं को लाने और वापस गांव तक छोड़ने के लिए चुनाव के दिन प्रशासन की ओर से वाहनों की व्यवस्था रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है