Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल में मरम्मत कार्य आज से, चार जोड़ी ट्रेनें रद्द
धनबाद-टाटा एक्सप्रेस 12,13,15 व 16 को आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट होगी
चक्रधरपुर. मौसम के बदलाव को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैकों की मरम्मत रविवार से शुरू होगी. रेल मंडल के विभिन्न सेक्शन में ट्रैक मरम्मत व विकास कार्य होना है. इसे लेकर एक्सप्रेस, पैसेंजर व मेमू ट्रेनें प्रभावित होंगी. रविवार से 16 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में चक्रधरपुर रेल मंडल की चार जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. चार ट्रेनें पुरुलिया व आद्रा में ही यात्रा समाप्त करेगी. रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कोटशिला-राजाबेड़ा-जामुनियाटांड़- आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर चलायी जायेगी.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी :
13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 12 को, 58023/58024 टाटा-बड़काकाना-टाटा पैसेंजर 12 व 15 को, 68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर 13,15 व 16 को, 68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12 व 15 कोशॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें
: 68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 13 व 16 को पुरुलिया में , 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस 12,13,15 व 16 को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगीकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 16 से एक मार्च तक चलेगी
इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर जोन से तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें 16 जनवरी से 1 मार्च तक विभिन्न तिथियों में चलेगी. यह तीन जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग रूट पर चलायी जायेंगी. इससे श्रद्धालुओं को कुंभ मेला जाने में काफी सहूलियत होगी. 08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल ट्रेन 22 जनवरी, 5, 19 व 26 फरवरी को भुवनेश्वर से दोपहर 12.30 बजे खुलेगी. अगली रात 8.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वहीं 08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 24 जनवरी, 7, 21 व 28 फरवरी को टुंडला से 3 बजे खुलेगी. अगली सुबह 7 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे में डांगुवापोसी, चांडिल, मुरी व बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में होगा. दूसरी ट्रेन 08417 पुरी-टुंडला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी, 17 फरवरी को पुरी से 12.30 बजे खुलेगी. अगली रात 8.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वहीं 08418 टुंडला-पुरी स्पेशल ट्रेन 22 जनवरी, 19 फरवरी को टुंडला से सुबह 3 बजे खुलेगी. अगली सुबह 9.45 बजे पुरी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे में बालेश्वर, जलेश्वर, हिजली, मिदनापुर, बिष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा व भोजुडीह में होगा. तीसरी ट्रेन 08314 टिटलागढ़-टुंडला स्पेशल ट्रेन 16, 23 जनवरी, 6, 20 व 27 फरवरी को टिटलागढ़ से शाम 5 बजे खुलेगी और टुंडला रात ढाई बजे पहुंचेगी. 08313 टुंडला-टिटलागढ़ स्पेशल ट्रेन 18, 25 जनवरी, 8, 22 फरवरी व 1 मार्च शाम 5 बजे खुलेगी. दूसरे दिन 11 बजे टिटलागढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे में झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, रामगढ़ कैंट में रुकेगी.
आठ स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि फरवरी तक बढ़ी
त्योहारी सीजन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की सभी ट्रेनों में भीड़ चल रही है. ट्रेनों में बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि फरवरी तक बढ़ा दी है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया है. रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने यह जानकारी दी है. इन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी : 02837 सांतरागाछी-पुरी 28 फरवरी तक, 02838 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल 1 मार्च तक, 02839 शालीमार-पुरी 23 फरवरी तक, 02840 पुरी-शालीमार स्पेशल 24 फरवरी तक, 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल 27 फरवरी तक, 08012 पुरी-भंजपुर स्पेशल 28 फरवरी तक, 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल 27 फरवरी तक, 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल 1 मार्च तक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है