20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जनता किसके साथ, फैसला आज

पश्चिमी सिंहभूम. जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 58 प्रत्याशी

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 58 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. जनता ने किस पर विश्वास जताया है, यह पता चलेगा. चाईबासा महिला कॉलेज परिसर में शनिवार की सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू होगी. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर में जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतों की गिनती के लिए करीब 450 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि पांचों विधानसभा के लिए अलग- अलग काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर और मझगांव विधानसभा की मतगणना चाईबासा महिला कॉलेज में होगी. पश्चिम सिंहभूम में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया था.

——————

…जनता में उत्सुकता, प्रत्याशी की धड़कनें तेज…

चाईबासा : मंत्री दीपक बिरुवा पर दबाव

नतीजे को लेकर जनता में भारी उत्सुकता है. दूसरी तरफ प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं. चाईबासा विधानसभा सीट पर मंत्री दीपक बिरुवा की प्रतिष्ठा दांव पर है. झामुमो के टिकट पर दीपक बिरुवा तीन बार से जीत रहे हैं. 15 साल से चाईबासा में विधायक हैं. पहली बार उन्हें हेमंत सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला. इस बार चाईबासा में उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचु से है.

मनोहरपुर : सांसद जोबा की प्रतिष्ठा दांव पर

मनोहरपुर में सांसद जोबा मांझी के बेटे जगत मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर है. मनोहरपुर से झामुमो के टिकट पर लड़ रहे जगत माझी को आजसू प्रत्याशी डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई से कड़ी टक्कर मिल रही है. लोग बता रहे हैं कि इस बार जोबा के बेटे की जीत को पक्का कह पाना नामुमकिन जैसा है. एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी दिनेश डॉ चन्द्र बोयपाई भी चौंका सकते हैं.

जगन्नाथपुर : कोड़ा दंपती के गढ़ में कड़ा मुकाबला

जगन्नाथपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा की प्रतिष्ठा दांव पर है. कोड़ा दंपती के गढ़ माने जाने वाले जगन्नाथपुर में इस बार कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस में रहते हुए जिस सोनाराम सिंकू को गीता कोड़ा ने पिछली बार चुनावी मैदान में उतारा था. उसी के खिलाफ इस बार भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का मुकाबला है.

मझगांव व चक्रधरपुर में कड़ी टक्कर

चक्रधरपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड, झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई में त्रिकोणीय मुकाबला है. इसके अलावा मझगांव में भी झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति को भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई से कड़ी टक्कर मिल रही है. अब लोग इवीएम के खुलने के साथ तेजी से रुझान और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ था.

—————–

हर विस में दो काउंटिंग हॉल :

एक में इवीएम व दूसरे में पोस्टल बैलेट की गिनती होगीउपायुक्त ने बताया कि हर विधानसभा के लिए दो- दो काउंटिंग हॉल हैं. एक काउंटिंग हॉल में इवीएम के वोट गिने जाएंगे. दूसरा में पोस्टल बैलेट के लिए अलग काउंटिंग होगी. सभी मतगणना कर्मियों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया है. सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गयी है. आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग हॉल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पूरे बिल्डिंग व परिसर को थ्री लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मतगणना के लिए डीएफएमडी भी लगाए गए हैं. साथ सीआरपीएफ स्टेट पुलिस लगाए गये हैं. मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गयी है.

———————————

कर्मियों व एजेंट के प्रवेश के लिए अलग-अलग मार्ग बने

मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत मतगणना कर्मियों के अंदर प्रवेश का मार्ग अलग होगा. प्रत्याशियों व काउंटिंग एजेंट के लिए अलग मार्ग तय हैं. महिला कॉलेज के मुख्य द्वार के स्कााउट स्कूल के पास चाईबासा और मनोहरपुर के काउंटिंग एजेंट मतगणना हॉल में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि मझगांव, जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर के काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने के लिए पिछले गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

शहर चौक- चौराहों पर पुलिस तैनात, काउंटिंग हॉल में त्रिस्तरीय सुरक्षा

मतगणना को लेकर शहर के प्राय: सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर शुक्रवार से पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की चारों दिशाओं में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. वहीं मधुबाजार चौक, पोस्ट ऑफिस चौक व एसपीजी मिशन स्कूल के पास बैरियर लगाया गया है. सदर बाजार, टुंगरी के घंटा घर के पास पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.

मतगणना : विधानसभा वार टेबल और राउंड

विधानसभा कुल बूथ हॉल टेबुल राउंड

चाईबासा 284 1 14 21मझगांव 267 1 14 20

जगन्नाथपुर 233 1 14 17

मनोहरपुर 264 1 14 19चक्रधरपुर 236 1 14 17———–

चाईबासा : 1951 से 2019 तक के विधायक

वर्ष विधायक का नाम किस दल से

1951 सिदिउ हेम्ब्रोम झापा1957 सुखदेव तांती झापा

1962 हरीश चंद्र देवगम झापा

1967 बागुन सुम्बुरूई झापा

1969 बागुन सुम्बुरूई झापा

1972 बागुन सुम्बुरूई झापा

1977 मुक्तिरानी सुम्बुरूई जनता पार्टी

1980 मुक्तिरानी सुम्बुरूई कांग्रेस

1985 राधे सुम्बुरूई भाजपा

1990 हिबर गुडिया जेएमएम

1995 जवाहर लाल बानरा भाजपा

2000 बागुन सुम्ब्रई कांग्रेस2005 पुत्कर हेम्ब्रम भाजपा2009 दीपक बिरुवा जेएमएम

2014 दीपक बिरुवा जेएमएम

2019 दीपक बिरुवा जेएमएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें