चाईबासा.समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व एवं विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण, लगान वसूली, अवैध और नियमित जमाबंदी रद्द/ नियमितीकरण, भू हस्तांतरण के मामले आदि पर प्रखंड वार अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया. उपायुक्त ने संलग्न पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को राजस्व संग्रहण के कार्यों में तीव्रता लाने, राजस्व शाखा के तहत संपादित होने वाले सभी कार्यों का प्रमुखता के साथ नियमानुकूल निराकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि राजस्व संग्रहण के कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
प्रत्येक गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन की ली जानकारी
वहीं, उपायुक्त ने मनरेगा के तहत क्रियान्वित या अभिसरण में क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन का प्रखंड वार अवलोकन किया. इस क्रम में मानव दिवस श्रृजन, प्रत्येक गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन, पूर्ण योजनाओं का पंजी सुदृढ़ीकरण व आधार आधारित भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा भी की. इसके अलावा बैठक में अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना व अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण आदि तहत क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन बाद संलग्न पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी विकासात्मक योजनाओं में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है