गोइलकेरा. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को गोइलकेरा प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया. पथ निर्माण विभाग से महादेवशाल एनएच-320 डी से कुमडी तक सड़क के शिलान्यास के मौके पर विधायक जगत माझी भी उपस्थित रहे. वहीं जगन्नाथपुर विस क्षेत्र अन्तर्गत गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा पंचायत के ग्राम कुरकुटिया के जहरास्थल में पुल उद्घाटन के मौके पर विधायक सोनाराम सिंकू उपस्थित रहे. इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि गांवों को पंचायत, पंचायत से प्रखंड को जोड़ने के लिए सड़क जरूरी है. 1995 में पहली बार विधायक बने तो इसी सड़क से आवागमन करते थे. दो पुलिया टूटी हुई है. नये सिरे से निर्माण होगा. सड़क व पुलों के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, ज्योति मेराल, गणेश बोदरा, जोंको अंगरिया, अकबर खान, हरीश बोदरा, मनसुख गोप, प्रिंस खान, एजाज अहमद, सुखमती कोड़ाह, दिनेश गुप्ता, इमरान खान, मांदरु अंगरिया, पार्थ सतपथी, वीरेंद्र कोड़ाह, गणपत लकड़ा, सोनाराम कोड़ाह, राजेश चौरसिया, गोपाल जायसवाल, वसीम खान, राकेश चौरसिया, सीताराम बेसरा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है