Loading election data...

Chaibasa News : बिना संघर्ष के सफलता मिलना कठिन : जोबा माझी

झींकपानी. संत टेरेसा स्कूल में संत टेरेसा दिवस समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:53 PM

चाईबासा.

मनुष्य का जीवन संघर्षों से भरा है. बिना संघर्ष सफलता की प्राप्ति कठिन है. उक्त बातें सांसद जोबा माझी ने कहीं. वे मंगलवार को झींकपानी के संत टेरेसा स्कूल में संत टेरेसा दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि कहा जीवन में सफल होना है, तो लक्ष्य निर्धारित करें. बिना लक्ष्य की प्राप्ति के रुके नहीं. सांसद ने बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपकी सफलता में शिक्षकों के साथ माता-पिता का योगदान छिपा है. उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की. हर प्रस्तुति ने समाज को सही दिशा देने का संदेश दिया है. इसके पूर्व सांसद समेत अन्य अतिथियों का स्कूल परिवार ने स्वागत किया. सांसद ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. स्कूल के मैट्रिक टॉपर रोहित कुमार सरिमा, पूनम तमसोय व तनीषा राम को नगद राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति एवं स्वच्छता पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ. मौके पर फादर ओलविन, प्रधानाध्यापिका सिस्टर जीवा, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, फादर माइकल जोजो, सिस्टर सुजाता, पल्ली पुरोहित फादर जुनस भेंगरा, फादर एमानुएल भेंगरा, फादर यूजीन एक्का, शिक्षक सुदीप कालुंडिया, प्रमिला पुरती, ज्योतिमणि गुड़िया, दुलारी रानी पुरती, समाती बोयपाई व जगदीश हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version