Chaibasa News : जोश, जज्बा व जुनून संग जीवन में आगे बढ़ें विद्यार्थी : मंत्री

चाईबासा : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद दिवस मना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:09 AM

चाईबासा.संत जेवियर्स उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेज लुपुंगुटु में रविवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बैलून उड़ाकर की गयी. इसके साथ ही सामूहिक प्रार्थना व स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अतिथियों के द्वारा सामूहिक मार्च पास्ट की सलामी ली गयी. बैंड टीम का प्रदर्शन सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि साउथ इस्ट रेलवे के बिलासपुर डिविजन के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बीरेन्द्र मुंदुइया व राउरकेला डिविजन के चीफ टिकट इंस्पेक्टर मनोज कुमार तुबिड शामिल हुए. मंत्री दीपक ने कहा कि विद्यार्थियों को जोश, जज्बा व जुनून के साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. श्री मुंदुईया ने कहा कि टीम वर्क प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की गारंटी है. विद्यार्थियों को टीम वर्क को जीवन में महत्व देना चाहिए. श्री तुबिड ने कहा कि अनुशासन जीवन में सफल होने की सबसे बड़ी कुंजी है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन के साथ चलें, सफलता जरूर मिलेगी.

उच्च विद्यालय : बालक वर्ग से मोंटी व बालिका से पूजा आदर्श विद्यार्थी चयनित

इस दौरान उच्च विद्यालय के बालक वर्ग से मोंटी बारिक व बालिका वर्ग से पूजा बोदरा का चयन आदर्श विद्यार्थी के रूप में किया गया. इसी तरह इंटर कॉलेज से बालक वर्ग में आदर्श विद्यार्थी की उपाधि विकास कुमार गोप व बालिका वर्ग से सूफिया हेम्ब्रम को दी गयी.

सर्वाधिक अंक लाकर हरा दल रहा प्रथम

इधर, वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर स्कूल व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच कराटे प्रदर्शन, पीटी, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुंई. खेलकूद के विभिन्न इवेंट का मिलाकर सर्वाधिक अंक 1476 लाकर हरा दल के खिलाड़ी प्रथम रहे. दूसरे स्थान पर 1395 अंक लाकर लाल दल के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे. 1361 अंक प्राप्त कर पीला दल को तृतीय स्थान मिला. वहीं, 1264 अंक प्राप्त कर पीला दल चौथे स्थान पर रहा.

ये रहे मौजूद

प्राचार्य फादर किशोर लुगुन, विद्यालय प्रबंधन समितिके अध्यक्ष व सचिव फादर पीडी थॉमस, अन्य विद्यालयों से आये प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि.

………………………

नशे से दूर रहें युवा, करियर पर ध्यान दें : दीपक

चाईबासा.सदर प्रखंड की पंडावीर पंचायत के केजी उच्च विद्यालय में रविवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच एवं एस्पायर संस्था द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. इस मौके पर मंत्री श्री बिरुवा ने युवाओं से नशापान से दूर रहने का आह्वान किया. युवा नशा से दूर रहें और करियर बनाने पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि युवा खेल तथा शिक्षा की ओर रुझान कर आगे बढ़ें. युवा ही समाज को सही दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की जल्द मरम्मत करायी जायेगी. इस अवसर पर मुखिया, मानकी, डाकुआ समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.

……….

हाटगम्हरिया में 12 करोड़ से सीएचसी बनेगा : मंत्री

चाईबासा.मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को हाटगम्हरिया प्रखंड में 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया. श्री बिरुवा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टिकोण से मिल का पत्थर साबित होगा. यहां चिकित्सक, नर्स व चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ्य कर्मियों के क्वार्टर की भी व्यवस्था होगी. जिससे 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. इसके बाद कार्यक्रम में मंत्री ने ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर सीओ ऋषि देव कमल, जगन्नाथपुर एसडीपीओ रफाएल मुर्मू, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, थाना प्रभारी अशोक कुमार राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, शिक्षाविद नंदकुमार साव, कैलाश गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version