Chaibasa News : हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स व सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को हराया

देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:41 PM

गोइलकेरा. गोइलकेरा के हाइस्कूल ग्राउंड में चल रही वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मुकाबलों में हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स और सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को पराजित किया. पहले मैच में हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स को 63 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हिरनी हरिकेन ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए. टीम की ओर से कैफ अंसारी ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन जड़े. वहीं के मेराल ने 22 व सन्नी टूटी ने 17 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम स्टार्स के शिवा, सचिन और सूरज को दो-दो विकेट मिले. 157 रनों का पीछा करते हुए सिंहभूम स्टार्स की टीम 11.5 ओवरों में केवल 93 रनों पर सिमट गयी. हिरनी हरिकेन के कैफ अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मुकाबले में सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को 61 रन से हराया. सारंडा ने 127 रन का लक्ष्य दिया. कारो की टीम 9.1 ओवर में 65 रन बनाकर सिमट गई. सारंडा के बल्लेबाजों में हेमंत ने 37, अमरजीत ने 26 और रवि भुइंया ने 14 रन बनाए. कारो के कृष्णा मुंडा को 4 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करने उतरे कारो किंगडम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. ध्रुव कुमार ने सर्वाधिक 13 रन बनाए. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. सारंडा के रवि भुंइया ने 3 विकेट चटकाए. उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version