Chaibasa News : साइकिल रेस में सरजू कोड़ा विजेता

टुसू पर्व पर बंदगांव के पुटसाई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:47 PM

बंदगांव. ओटार पंचायत के पुटसाई खेल मैदान में शनिवार टुसू पर्व के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख पीटर घनश्याम तियु मौजूद थे. इस मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है. गांव में इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. आपसी भाईचारा कायम होता है. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने की कोशिश की गयी है. खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जायेगी.

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी :

बच्चों की दौड़ में सोदेन गागराई, कृष्ण गागराई, बच्चियों की दौड़ में माकी गोप, सुकुमारी गोप, बैलून फोड़ में विनीता गागराई, मंजू महतो, रसगुल्ला रेस में बुधन सिंह मेलगांडी, संकुश गागराई, युवाओं की दौड़ में शिवा बोदरा, दीपक कोड़ा, मोमबत्ती रेस में माकी गोप, मंजू महतो, बुजुर्गों की दौड़ में सुनिया गागराई, महेंद्र गागराई, म्यूजिकल रेस में उर्मिला महतो, यशोदा नायक, हंडी फोड़ में बसंती महतो, जीके रेस में पिंकू महतो एवं राजेश बोदरा, साइकिल रेस में सरजू कोड़ा एवं दामोदर मेलगांडी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सत्यनारायण महतो, बसंत महतो, प्रदीप महतो, राजू महतो, मकरध्वज महतो, विजय महतो, देवकुमार महतो समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version