Chaibasa News : टोंटो में सुरक्षा बलों को सर्च अभियान में मिले छह तीर आइइडी

चाईबासा : तुंबाहाका व बगान गुलगुलदा जंगल से बरामद आइइडी को जवानों ने किया नष्ट

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:01 AM

चाईबासा.सुरक्षा बलों ने रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में सर्च अभियान चलाया. जहां से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये छह तीर आइइडी बरामद किया. बरामद सभी तीर आइइडी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने बताया जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आइइडी लगा कर रखा था.

नक्सली संगठन के शीर्ष नेता क्षेत्र में भ्रमणशील : एसपी

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ के कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन, 193 बटालियन की एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version