Loading election data...

PHOTOS: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के CM हेमंत, कहा- Police Station है या बालू-गिट्टी का गोदाम

सोमवार की शाम पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर में गंदगी देख भड़क गये. उन्होंने एसपी को कहा कि यह थाना है या कोई बालू-गिट्टी का गोदाम. वहीं, हाजत में यूरिनल को हटाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 9:26 PM
undefined
Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 7
सोमवार की शाम चाईबासा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

सोमवार को सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा पहुंचे. यहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय गये. यहां छात्राओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना. इसके बाद चाईबासा के मुफस्सिल थाना पहंचे. यहां थाना परिसर में सड़े वाहन समेत गंदगी देखकर मुख्यमंत्री भड़क गये. उन्होंने एसपी से पूछा कि यह थाना है या बालू-गिट्टी का गोदाम. इसके बाद मुख्यमंत्री थाना के अंदर हाजत की स्थिति का जायजा लिया. हाजत में मूत्राशय देखकर सीएम फिर भड़क गये.

Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 8
मुफस्सिल थाना के हाजत को देख भड़के सीएम

सीएम ने एसपी से कहा कि भले ही यहां कैदियों को रखा जाता है. कैदी भी आम आदमी होते हैं. मूत्राशय की गंदगी से उन्हें गंभीर बीमारी हो सकती है. सीएम ने हाजत के बाहर मूत्राशय रखने का निर्देश दिया. एसपी ने सीएम को बताया कि यहां मात्र कुछ घंटे के लिए कैदियों को रखा जाता है. कैदी भाग नहीं जाए इसलिए हाजत में ही मूत्राशय की व्यवस्था रहती है. सीएम ने कहा कि यह जवाबदेही पुलिस की है. अपनी जवाबदेही से बचने के लिए पुलिस हाजत में मूत्राशय रखती है. इसे अविलंब हटाया जाए.

Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 9
आदिवासी आवासीय हाई स्कूल की छात्रांओं से सुनी समस्या

सीएम हेमंत सोरेन सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे. इसके बाद उनका काफिला अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पहुंचा. यहां लगभग 45 मिनट तक मुख्यमंत्री ने विद्यालय का निरीक्षण किया. छात्राओं ने सीएम के स्वागत में स्वागत गीत गाएं. छात्राओं के बीच जाकर उनसे आम आदमी की तरह बातचीत की. उनका समस्या जाना. छात्राओं ने बताया कि आपके प्रयास से यहां अच्छा कमरा बन गया. जेनरेटर भी मिल गया लेकिन जेनरेटर के लिये ईधन नहीं मिला है. जिस कारण बिजली कटने पर हमलोगों को अंधकार में ही रहना पड़ता है. सीएम ने यथाशीघ्र ईधन की व्यवस्था भी करा देने का आश्वासन दिया. छात्राओं से बातचीत कर सीएम ने फोटो भी खिंचवाया. छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिये खुब मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने की बात कही. सीएम जब विद्यालय से निकल रहें थें. विद्यालय परिसर में एक पेड़ गिरा हुआ देखकर रूक गये. उन्होंने डीसी से कहा कि इस परिसर में गिरे पेड़ को हटाने की कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की गयी. कभी भी कोई छात्रा जख्मी हो सकती है. डीसी ने यथाशीघ्र पेड़ हटवाने की बात कही.

Also Read: PHOTOS: सिमडेगा में BJP पर बरसे CM हेमंत, कहा- बाहरी लोगों ने राज्य का किया बंटाधार, अब मूलवासी चलाएंगे सरकार
Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 10
थाना के छत पर बने वॉश रूम से हो रहा था सिपेज

इसके बाद सीएम का काफिला मुफस्सिल थाना पहुंचा. सीएम ने थाना का निरीक्षण किया. मुफस्सिल थाना के छत से पानी टपक रहा था. सीएम ने एसपी से पूछा कि यह क्या है. एसपी ने बताया कि थाना के पुलिस कर्मियों के लिए ऊपर वॉश रूम बनाया गया है. सिपेज होने से पानी टपक रहा है. सीएम ने वॉश रूम छत से तोड़कर नया बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना के पंजी एवं स्टेशन डायरी का भी निरीक्षण किया. थाना में प्रतिमाह दर्ज हो रहे केस की भी जानकारी ली. एसपी ने सीएम से पुलिस कर्मियों के आवास की कमी बताते हुये. नया आवास निर्माण कराने का आग्रह किया.

Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 11
थाना परिसर में ही पुलिस कर्मियों का आवास बनाएं

सीएम ने एसपी को कहा थाना से पहले कचड़ा हटा कर साफ करें. इसके बाद भवन बनाने के लिए जगह की कमी नहीं होगी. थाना परिसर में ही पुलिस कर्मियों का आवास बनाया जायेगा. मुफस्सिल थाना का निरीक्षण करने के बाद थाना परिसर में मौजूद महिला थाना का भी सीएम ने जायजा लिया. यहां भी हाजत की स्थिति देखकर वह नाराज हुए. हाजत की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया. महिला थाना के बाहर भी सड़े हुए वाहन, गिट्टी-बालू व गंदगी देखने पर उन्होंने एसपी को यह सब हटाने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि यह सब पुलिस की संपत्ति नहीं है. यह कोर्ट की संपत्ति है. कोर्ट से आदेश मिले बिना पुलिस कुछ नहीं कर सकती है. सीएम ने कहा जिनकी संपत्ति है उनके हवाले कर दें. किसी भी स्थिति में थाना परिसर में गंदगी नहीं रहना चाहिए. इसके बाद सीएम का काफिला शाम सात बजे के आसपास सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया. इस दौरान सड़क के किनारे स्थानीय लोग सीएम को देखने के लिये काफी संख्या में खड़े थे. सीएम ने हाथ हिलाते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. सीएम के काफिला में मुख्य रूप से राज्य की मंत्री जोबा मांझी, विधायक दिपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, डीआइजी अजय लिंडा के अलावा जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल थें.

Photos: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के cm हेमंत, कहा- police station है या बालू-गिट्टी का गोदाम 12
सीएम के आने के कारण रोड की स्थिति दुरूस्त हो गयी

सीएम के चाईबासा आने के कारण इस क्षेत्र के कुछ जर्जर सड़क की भी सूरत बदल गयी है. जिला प्रशासन ने सीएम के चाईबासा भ्रमण के दौरान आने-जाने वाले रास्ते में सड़क की मरम्मत कर दुरूस्त कर दिया है. सीएम का काफिला टाटा कॉलेज चौक से पोस्ट ऑफिस चौक के रास्ते मु. थाना गया. इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को थी. इस कारण रातों-रात उक्त रास्ते में तांबो चौक से टाटा कॉलेज तक सड़क का मरम्मत कर उसे दुरूस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को भी चाईबासा में रहेंगे. इस कारण जिला प्रशासन के कई विभाग का कार्यालय को रंग-रोहन कर सजाया गया है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के इस गांव में कभी तैयार होते थे सूती कपड़े, आज हाशिये पर हथकरघा उद्योग

Next Article

Exit mobile version