चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड की सात पंचायतों में जनवरी में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सहायिका का चयन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी बीडीओ सालखु हेम्ब्रम ने दी है. उन्होंने बताया कि सहायिकाओं का चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जायेगा. इसके लिए ग्रामसभा होगी. अभ्यर्थी को ग्रामसभा में शैक्षणिक और जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा. अभ्यर्थी को गांव की पोषक क्षेत्र का बहु होना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया के दौरान जिसकी शैक्षणिक योग्यता अधिक रहेगी और सभी मापदंड पूरा करने वाली होंगी, उनका चयन किया जायेगा.
चयन प्रक्रिया में तलाकशुदा, विधवा भी भाग ले सकेंगी
बीडीओ ने कहा चयन प्रक्रिया में तलाकशुदा, विधवा भी भाग ले सकेंगी. इसके लिए रुईया महाबुरु पंचायत में 3 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से ग्रमासभा होगी, जबकि सालिबुरु-लताबुरु में अपराह्न 2 बेजे सहायिका का चयन होगा. इसी तरह सिंदरीगौरी-लतारसाई में आठ जनवरी को अपराह्न 12 बजे, आमडीहा पंचायत में 11 जनवरी को चेतनसाई में अपराह्न 12 बजे, नुरदा पंचायत के तांती टोला में 21 जनवरी को अपराह्न 12 बजे, जामडीह पंचायत के नोगडा में 28 जनवरी को अपराह्न 12 बजे व कुमिरता पंचायत के बडाम पोखर में 29 जनवरी को अपराह्न 12 बजे ग्राससभा और चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है