चाईबासा पुलिस और प्लान इंडिया की संगोष्ठी आयोजित, महिलाओं व बालिकाओं को मानव तस्करी के बारे में किया जागरूक
चाईबासा पुलिस और प्लान इंडिया एनजीओ के सहयोग से सदर थाना परिसर में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी.
चाईबासा पुलिस और प्लान इंडिया एनजीओ के सहयोग से सदर थाना परिसर में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें सदर और खूंटपानी के विभिन्न गांवों की महिलाओं और बालिकाओं को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी), डायन-बिसाही, साइबर अपराध, डायल 112, महिला सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को अपना सहयोगी और मित्र समझें. अपनी समस्या नि:संकोच होकर पुलिस को बताने के लिए उन्होंने प्रेरित किया. सदर अस्पताल की डॉ सुष्मिता तमाड़िया, पुअनि सौरभ कुमार ठाकुर, महिला पुअनि उपमावती तिर्की ने भी महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न जानकारियां विस्तार से दी. इस संगोष्ठी में सदर प्रखंड अंतर्गत आचु, पंपाड़ा, कुर्सी, भोया, तथा खूंटपानी प्रखंड के केयाडचालोम, बनामगुटु, थोलको, लोहरदा, खूंटपानी व टोंटो गांव की महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुईं.
Also Read: चाईबासा : महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ ली