Chaibasa News : यूपी में कल से नेशनल ताइक्वांडो जिले के आठ खिलाड़ी हुए रवाना
30 दिसंबर व 31 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी ग्राउंड में सेवेंथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन होगा.
चाईबासा.बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकेडमी चाईबासा के आठ खिलाड़ी यूपी में आयोजित सातवें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने शनिवार को कोच विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए. 29 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी है. 30 दिसंबर व 31 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी ग्राउंड में सेवेंथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन होगा. मालूम हो कि झारखंड प्रदेश से इस खेल में हिस्सा लेने 32 खिलाड़ी जा रहे हैं, जिनमें 8 खिलाड़ी चाईबासा से हैं. विजय ने बताया कि ताइक्वांडों की इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे. चाईबासा से खेलने जाने वाले खिलाड़ियों में चुंबरु बिरुवा, राहुल पिंगुवा, सौरव नंदी, सनी लोहरा, आर्यमन रजक, श्रेयस कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
गोप ब्रदर्स एफसी ने बरुसाई टीम को 2-1 से हराया
गुवा. गुवा के हिरजीहाटिंग गांव में शनिवार से कारो कुंज स्थित फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल नाकआउट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पंसस भादो टोप्पो थे. उद्घाटन मैच बरुसाई बनाम गोप ब्रदर्स एफसी के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूट आउट में गोप ब्रदर्स एफसी ने बुरुसाई को 2-1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. मौके पर अजय लकड़ा, जीवन भेंगरा, सुप्रीत किसान, विजय बुकरू, राज पूर्ति, संदीप लेंका आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है