Chaibasa News :शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण, प्रेमी के खिलाफ केस
गुवा : तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, फरार आरोपी की हो रही तलाश
Chaibasa News :प्रेमिका ने फरार प्रेमी के खिलाफ गुवा थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने से संबंधित शिकायत मंगलवार को दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार, गुवा निवासी प्रेमिका का अपने साथ काम करने वाले गुवा बाजार क्षेत्र निवासी प्रेमी बेणुधर पान से पिछले लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान बेणुधर ने शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच प्रेमी अन्य लड़की से शादी की तैयारी में लग गया. इसकी जानकारी प्रेमिका को लगते ही उसने बीते 22 नवंबर को गुवा थाना में जाकर बेणुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने उसी दिन बेणुधर पान को थाने में बुलाया व दोनों को शादी कर लेने की बात कही. लेकिन बेणुधर ने पुलिस व प्रेमिका से शादी के लिये 10 दिन का समय मांगा.
तय समय पर नहीं पहुंचा थाना, फिर दर्ज हुआ केस
इधर, बेणुधर द्वारा शादी के लिए दिया गया समय 2 दिसम्बर को खत्म होने पर प्रेमिका, अपने परिजनों के साथ गुवा थाना पहुंची व पुलिस से गुहार लगायी की वह बेणुधर से आज शादी कराये. पुलिस ने सुबह बेणुधर को थाना बुलाया. बेणुधर थाना आकर पुलिस व प्रेमिका व उसके परिजन को कहा कि वह अभी शादी नहीं करेगा, बल्कि आज शाम 4 बजे गुवा शिव काली मंदिर में सगाई करेगा. उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये. इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पूरी तैयारी के साथ दो दिसंबर को निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे. लेकिन बेणुधर फरार हो गया. इससे नाराज प्रेमिका ने प्रेमी बेणुधर पान के खिलाफ धोखा देने व शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है