जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज पहुंचे चाईबासा, स्वागत

श्री रामचरितमानस प्रचार मंडल का वार्षिक आयोजन नौ से 17 अप्रैल तक चाईबासा के पिल्लई हाॅल मैदान में होगा. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज मंगलवार से प्रवचन देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:57 AM

चाईबासा. श्री रामचरितमानस प्रचार मंडल का 71वां वार्षिक आयोजन नौ से 17 अप्रैल तक चाईबासा के पिल्लई हाॅल मैदान में किया जायेगा. आयोजन में भाग लेने के लिए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज सोमवार को आनंद विहार पुरी एक्सप्रेस से चाईबासा स्टेशन पहुंचे. उनके आगमन पर चाईबासा स्टेशन में बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व भक्तों ने उनका स्वागत किया. मंगलवार से प्रतिदिन पिल्लई टाउन हॉल में संध्याकाल से शंकराचार्य का प्रवचन होगा. पिल्लई टाउन हॉल में पंडाल व यज्ञशाला निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. रामचरितमानस प्रचार मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version