प्रतिनिधि, चक्रधरपुर अनवर उर्दू तालीमी मरकज की ओर से शनिवार को बाल उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बाल उत्सव का शुभारंभ मुशायरा सह कवि सम्मेलन से किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने स्वरचित रचनाओं को सुनाया. हास्य एवं व्यंग्य से भरे कवि सम्मेलन में शिफा सुल्तानिया के गजल की सर्वाधिक सराहना हुई. उन्हें विजेता घोषित किया गया. दूसरा स्थान लाइबा नूर एवं तीसरा स्थान कहकशां परवीन को मिला. कहकशां द्वारा अपने उस्ताद पर लिखी गई कविता को खूब वाहवाही मिली. बैलून फोड़ प्रतियोगिता में अदीबा नाज, शबनम परवीन, सूफिया परवीन, म्यूजिकल प्रतियोगिता में शिफा सुल्तानिया, सुहाना तबस्सुम, अदीबा नाज एवं पंजा लड़ाई में कहकशां परवीन, मनतशा परवीन एवं तसमिया परवीन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पाने पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुदस्सिर आजम, सुहाना परवीन, हुस्न आरा, सायका नाज, तसमिया परवीन, शिफा परवीन, मेहपारा फातिमी, कहकशां परवीन, सूफिया नाज, कसक परवीन, लाइबा नूर, राफिया परवीन, सादिया नाज, अदीबा नाज, सानिया फिरदौस, शबनम परवीन, मनतशा परवीन, रुमाना परवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है