डीएवी चाईबासा ने शिशु मंदिर को 79 रनों से हराया

शिशु विद्या मंदिर की टीम 7.1 ओवर में मात्र 30 रन बनाकर ढेर हो गयी, हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अभिजीत सेन को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:52 PM

चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति पद्म कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम सुपर डिवीजन मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने एकतरफा मुकाबले में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को 79 रनों से पराजित कर दिया. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस डीएवी के कप्तान अभिजीत सेन ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 108 रन बनाये. कप्तान अभिजीत सेन ने दो चौके एवं दो छक्के की मदद से 24 रन तथा शिव परीदा ने तीन चौके की मदद से 21 रन बनाये. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से शुभम प्रमाणिक एवं चंद्रमोहन ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की पूरी टीम 7.1 ओवर में मात्र 30 रन बनाकर ढेर हो गयी. यह इस प्रतियोगिता का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं छू सका. अविनाश गुप्ता ने 8 तथा आदित्य बानरा ने 6 रन बनाये. डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी कप्तान अभिजीत सेन ने की. उसने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर पांच विकेट लिये. प्रियांशु कुमार ने मात्र सात रन देकर तीन विकेट लिया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अजय तोपनो ने डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version