रामभक्ति के रंग में रंगा चाईबासा
दुर्गावाहिनी की बच्चियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 11:44 PM
चाईबासा. धूमधाम से निकली शोभा यात्रा, दुर्गावाहिनी की बच्चियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल
चाईबासा.
चाईबासा शहर में रामनवमी की शोभायात्रा बुधवार की शाम को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी. अखाड़ा समितियों एक से बढ़कर एक झांकियां निकालीं. इस दौरान के करतबबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शाम 3.50 बजे से देर रात तक शहर की बिजली कटी रही. ढोल, ताशा और बैंजो की धुन पर निकली शोभायात्रा में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं आयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों में उमंग देखा गया. इस वर्ष शोभा यात्रा में ज्यादा भीड़ रही. शोभायात्रा के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन मुस्तैद रहे. महिला जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. यह शोभायात्रा अमलाटोला के बाबा मंदिर व ग्वालापट्टी से निकलकर तय रूट से होते बालमंडली तक गयी. इसके बाद पोस्टऑफिस चौक और दुर्गामंदिर होते हुये बड़ीबाजार डाउन तक गयी. यहां अखाड़ा समितियों के सदस्यों ने तलवार और लाठी से हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किया. वहीं, दुर्गावाहिनी के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं, विभिन्न सेवा समितियों से शहर के विभिन्न स्थानों पर चना- गुड़, घुघनी, ठंडाई, शरबत और शीतल पेय की व्यवस्था की थी. इस दौरान कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.