Chaibasa News : मॉब लिंचिंग पर झारखंड में बनी शॉर्ट फिल्म ‘बिस्कुट’ को मिला अवार्ड

फिल्म में पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव और खूंटी के स्थानीय कलाकारों ने कम किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:33 PM
an image

बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव और खूंटी के स्थानीय कलाकारों के सहयोग से बनी शॉर्ट हिंदी फिल्म ‘बिस्कुट’ को बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिला है. मुम्बई (महाराष्ट्र) के शिवाजी नगर में आयोजित मराठावाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2024 में उक्त सम्मान मिला. तपन कुमार घोष की लिखित, निर्देशित और वन फूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले फिल्म बनी है. यह फिल्म संवेदनशील विषय मॉब लिंचिंग पर आधारित है. ज्ञात हो कि फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषा व केटेगरी के 50 फिल्मों को शामिल किया गया था. इनमें बिस्कुट सहित 16 फिल्मों को अवार्ड मिला. फिल्म फेस्टिवल अवार्ड शो का आयोजन भारतीय सिने युग प्रोडक्शन अकादमी ने अनिल कुमार सिम्पी के निर्देशन में किया. निर्णायक मंडली में नितिन देसाई, संजय कुलकर्णी, अनिल कुमार सिम्पी, भोजपुरी फिल्म के अवधेश मिश्रा, अभिनेता पंकज रैना, राम कुमार पाल, अभिजित राणे, गुलशन पांडेय आदि शामिल रहे.

तपन कुमार को पहले भी मिल चुका है अवार्ड

मालूम हो कि तपन कुमार घोष की लिखित व निर्देशित हिन्दी फीचर फिल्म “कसम तिरंगा की ” को 2019 के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में द बेस्ट पैट्रियॉटिक हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला था. 2023 में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कला, संस्कृति, साहित्य सेवा के लिए नेशनल आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा झारखंड गौरव 2014 सहित कई और सम्मान इन्हें मिल चुका है. बिस्कुट फिल्म को अवार्ड मिलने से फिल्म के सभी कलाकार और आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया गया है.

फिल्म के कलाकार :

फिल्म में मुख्य भूमिका में तपन कुमार घोष, पंकज पांडेय, बसंत ठाकुर, मीना बनर्जी, प्रार्थना कुमारी, श्रद्धा मिश्रा व सहायक भूमिका में ललित नारायण ठाकुर, महावीर साहू, जितेन्द्र पांडे, विश्वनाथ गौंझू, डाॅ धर्मेंद्र नाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी, दीपक कुमार घोष, जयराम महतो, लक्ष्मी नारायण बड़ाईक, मार्शल बारला, मदन गोस्वामी, धारा सिंह, मसिह प्रकाश, नंदनी सिंह चौहान ने अभिनय किया है.

खूंटी में हुई है फिल्म की शूटिंग

फिल्म के कैमरामैन संजय कुमार, सहायक निदेशक गणेश लोहरा, एडिटिंग राहुल कुमार ने किया है. पूरी फिल्म की शूटिंग झारखंड के खूंटी में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version