आनंदपुर. प्रखंड कार्यालय में प्रीमैट्रिक स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) में खराब प्रदर्शन करने वाले 28 प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीडीओ नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में हुई. श्रीमती अफरोज ने 50 प्रतिशत से कम छात्रों का पंजीकरण करने वाले 28 प्रभारियों को जमकर फटकार लगायी. शोकॉज जारी किया. स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन में एक भी छात्र का नाम दर्ज नहीं हो पाने वाले उप्रावि खड़ियाटोला (गोयराबेड़ा), उप्रावि केंदाडीहटोला (रुंघी), उप्रावि केजरीटोला (बांदुनासा), प्रावि टेंडराउली, उप्रावि पेटीगढ़ा समेत पांच विद्यालय प्रभारी के वेतन पर रोक लगाने के लिए बीइइओ को निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार आनंदपुर प्रखंड में उत्क्रमित प्राथमिक, मध्य व प्लस टू उच्च विद्यालय तथा प्राथमिक और मध्य समेत 92 विद्यालय संचालित हैं. इसमें 28 विद्यालय का छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन 50 प्रतिशत से कम है. इन्हें शोकॉज किया गया है. रजिस्ट्रेशन नहीं होने से प्रखंड के काफी संख्या में विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है