Chaibasa News : गृह लक्ष्मी मार्केटिंग टीम बनी शतरंज की चैंपियन

चाईबासा में द्वितीय सीताराम रुंगटा शतरंज लीग आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:48 PM

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ व रुंगटा माइंस लिमिटेड की ओर से द्वितीय स्व. सीताराम रुंगटा शतरंज लीग शुक्रवार को रुंगटा गार्डन चाईबासा में आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन उपायुक्त कुलदीप चौधरी व उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने किया. यह प्रतियोगिता छह टीमों के बीच खेली गयी थी, जिसमें रुंगटा स्टील, पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, बियोंड टेंप्टेशन, गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग, मुंधड़ा हॉस्पिटल व डीपीएस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन शामिल थे. 10 चक्र का खेल रैपिड एवं ब्लिट्ज के फॉर्मेट में खेला गया. 10 राउंड की समाप्ति के बाद बसंत खंडेलवाल की कप्तानी में खेली गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग की टीम चैंपियन बनी. जबकि मनीष शर्मा की कप्तानी में खेली गयी मुंधड़ा हॉस्पिटल की टीम द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, कमल देवनाथ की कप्तानी में खेली गयी रुंगटा स्टील की टीम तृतीय स्थान पर रही.

डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन की टीम को चतुर्थ स्थान

इधर, विश्वजीत चटर्जी की कप्तानी में खेली डीपीएस ग्रुप आफ एजुकेशन की टीम को चतुर्थ स्थान, मणिदीप मुखी की कप्तानी में खेली पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम को पांचवां व राजेश कुमार की कप्तानी में खेली बियोंड टेंप्टेशन टीम को छठा स्थान मिला. बोर्ड प्राइसेज में बोर्ड नंबर वन में विश्वजीत चटर्जी, बोर्ड नंबर 2 में मनीष शर्मा, बोर्ड नंबर 3 में मणिदीप मुखी, बोर्ड नंबर 4 में कमल किशोर देवनाथ, बोर्ड नंबर 5 में कन्हैया पांडे, बोर्ड नंबर 6 में मुंधड़ा विजयी रहे. समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने खिलाड़ियों व शतरंज संघ के पदाधिकारी का धन्यवाद किया.

ये थे मौजूद

जयदेव त्रिपाठी, अनंत विश्वकर्मा, नितिन प्रकाश, राजकुमार ओझा, सोहन लाल मुंधड़ा, वरुण मुंधड़ा, दीपेंद्र साहू, गिरधारी पारीक, सुशील सिंघानिया, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, पुरुषोत्तम सर्राफ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version