सामाजिक उत्थान व शिक्षा के विकास में सीताराम रूंगटा का महत्वपूर्ण योगदान
उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम रूंगटा की 30वीं पुण्यतिथि मनी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 11:51 PM
-उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम रूंगटा की 30वीं पुण्यतिथि मनी, बोले मुकुंद रूंगटा
चाईबासा.
शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी दिवंगत सीताराम रूंगटा की 30वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रूंगटा हाउस में उनके छोटे बेटे उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा एवं एसआर रूंगटा ग्रुप के कर्मचारियों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. एक मिनट मौन रख उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की गयी. मुकुंद रूंगटा ने कहा कि उनके पिता सीताराम रूंगटा का निधन 17 अप्रैल, 1994 को हुआ था. उन्हें सामाजिक तथा शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए चाईबासा में विशेष तौर पर जाना जाता है. टाटा कॉलेज हो या फिर महिला कॉलेज, इनकी स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे लंबे समय तक चाईबासा नगर परिषद के चेयरमैन भी रहे.
मारवाड़ी हिंदी मवि : सामाजिक उत्थान के लिए रहेंगे याद.
मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में दिवंगत सीताराम रूंगटा की 30वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रधानाध्यापक ने दिवंगत रूंगटा के कल्याणकारी कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक उदार समाजसेवी के रूप में शहर में चर्चित रहे. सामाजिक उत्थान के लिए हर प्रकार के कार्यों में उनका पूर्ण सहयोग रहा. विभिन्न कार्यों के कारण शहर के सभी वर्ग के लोगों के हृदय में उनका स्थान सदा बना रहेगा.
मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा ने बांटी सामग्री.
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा की ओर से रूंगटा चौक पर स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों के बीच गमछा, टोपी, तरबूज और शरबत आदि का वितरण किया गया. इस दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने दिवंगत सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.