Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के छह खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य जीते
ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की 32वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता
चाईबासा. रांची स्थित खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से 32वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता हुई. रविवार को हुई प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. झारखंड टीम में पश्चिमी सिंहभूम जिले से छह खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें खिलाड़ियों ने चार रजत, 2 कांस्य और 3 स्वर्ण पदक हासिल किया. कुमीते में सीनियर पुरुष वर्ग (65 किग्रा से कम भार ) में मनीष पाड़ेया ने रजत पदक, 12-13 वर्ष बालक काता से वासु आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक व कुमीते (65 किग्रा से अधिक भार से) वासु आदित्य ने स्वर्ण पदक जीता. इसी तरह से 14-15 वर्ष बालक काता से दक्ष कुमार गोप ने रजत और कुमीते से (50 किग्रा से कम भार वर्ग में) दक्ष कुमार गोप ने रजत, 14-15 वर्ष बालक काता से तेजश कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीता. 11-12 वर्ष बालक कुमीते से (40 किग्रा से कम भार में) हितेश खत्री ने स्वर्ण पदक, 12-13 वर्ष बालक कुमीते से (50 किग्रा से कम भार वर्ग में) सर्वेश खत्री ने रजत पदक जीता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है