Chaibasa News : वाहन के धक्के से स्कूटी सवार असम राइफल के जवान की मौत

चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बड़ा टोंटो के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:49 PM

चाईबासा. चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के बड़ा टोंटो गांव के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार बागुन तियु उर्फ बाबूलाल (42) की मौत हो गयी. वह असम राइफल का जवान था. वर्तमान में लद्दाख में पदस्थापित था. बीते दो जनवरी को छुट्टी लेकर चाईबासा आया था. वह मूल रूप से पांड्राशाली ओपी के दोपाई का रहने वाला था. वर्तमान में अपने परिवार के साथ चाईबासा के सुफलसाई में रह रहा था. सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पांड्राशाली में फुटबॉल मैच देख रात में लौट रहा था

जानकारी के अनुसार, बागुन तियु रविवार को पांड्राशाली के बादेया गांव में फुटबॉल मैच देखने गया था. वह रात में स्कूटी से चाईबासा के सुफलसाई स्थित घर लौट रहा था. इसी दौरान बड़ा टोंटो गांव के पास वाहन ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

पड़ोसी से जमीन विवाद है, हत्या की आशंका : परिजन

परिजनों ने बताया कि बागुन तियु का सुफलसाई में पड़ोसी के साथ जमीन विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में लंबित है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि जमीन विवाद में बागुन तियु की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पत्नी नागुरी तियु के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version