मनोहरपुर.छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात कोबरा के बटालियन संख्या 210 के जवान मनोहरपुर के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरंडा निवासी चंचल महतो (31) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना पिछले 23 दिसंबर को ओडिशा के नुआगांव में हुई थी. उसके बाद से उनका इलाज राउरकेला के जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा था. लेकिन मंगलवार को इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. बुधवार को गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के समय जराइकेला में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ की बटालियन संख्या-134 के अधिकारी और जवान मौजूद होकर जवान को सलामी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विगत 23 दिसंबर को सड़क हादसे में वे गभीर रूप से घायल हो गये थे, उसके बाद से वे कोमा में थे. परिवार में उनका एक बड़ा और छोटा भाई के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं. बेटी 9 और बेटा 6 साल के हैं. उनकी शादी 2016 में हुई थी. उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. मौके पर गांव के लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है