जमशेदपुर. दक्षिण पूर्वी रेल पुलिस बल आरपीएफ आइजी संजय कुमार मिश्रा ने शनिवार को टाटानगर रेल आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया. थाना परिसर में संजय कुमार मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आइजी ने आरपीएफ पुलिस बल के परेड की सलामी ली. इसके बाद वहां की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बैरक का भी इंस्पेक्शन किया. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई सारे निर्देश दिये. उन्होंने दस्तावेजों की भी जांच की. बाद में उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के कमांडेंट पी शंकर कुट्टी, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रतीक्षा सिंह और रेल प्रभारी राकेश मोहन के साथ बैठक की.
ड्यूटी के दौरान हमेशा अलर्ट मोड में रहें : आइजी
इसमें रेल आइजी ने कहा कि हथियारों के साथ अनावश्यक रूप से छेड़खानी न करें. सुरक्षा नियमों का पालन करें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, तभी अच्छे से ड्यूटी कर पायेंगे. रोजाना कम से कम एक घंटा अपने शरीर को दें. सुबह व्यायाम करें. इस मौके पर जवानों से आइजी ने सुझाव मांगे. आइजी ने कहा कि आरपीएफ जवानों के जिम्मे बड़ी जिम्मेदारी होती है. रेल संपत्ति के साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा है. इसे लेकर कोई भी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकता है. इस कारण ड्यूटी पर हमेसा अलर्ट मोड में रहें. सिर्फ ट्रेन की सुरक्षा ही नहीं, यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनकी मदद भी करें. अपना व्यवहार यात्रियों के साथ अच्छा बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि अगर यात्री पूछते हैं कि ट्रेन में एसी क्यों नहीं चल रहा तो यात्रियों को सम्मानपूर्वक जवाब दें. बैठक के बाद सीधे वे लोको सेंट्रलाइज्ड ट्रैक्शन रिपेयर सेंटर और विद्युत लोको शेड का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है