Chaibasa News : घर बनाने के लिए पिता ने समय मांगा, तो बेटे ने की खुदकुशी

कुमारडुंगी : पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:45 PM

चाईबासा.कुमारडुंगी थाना अंतर्गत बड़ा रायकमान गांव में घर बनाने को पिता ने समय मांगा तो बेटे ने नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गुरुवार सुबह नदी की ओर शौच करने गये लोगों ने बरगद पेड़ की डाली पर फांसी पर लटका हुआ शव देखा. लोगों ने युवक की पहचान बड़ा रायकमान निवासी गांगुली गोप (22) के रूप में की. लोगों ने उसके घर वालों को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और फांसी से लटके शव को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दो माह बाद पिताजी घर बनाने की बात बोले थे : बड़ा बेटा

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि एक जनवरी को गांगुली गोप शाम को घर आया और पिता से घर बनाने बनाने की बात कही. पिता ने दो माह बाद घर बनाने के लिए कहा, तो छोटे भाई नाराज होकर घर से रात को निकल गया. फिर दोबारा वापस नहीं आया. सुबह लोगों ने गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ देखा. मृतक अविवाहित था.

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत बिगड़ी

चाईबासा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी टुंगरी निवासी विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया. महिला अकेले रहती है. उसका पति बाहर नौकरी करता है. गुरुवार की शाम को पड़ोस की महिला उसके कमरे में गयी, तो विवाहिता दरवाजे के पास गिरी थी. बताया जा रहा है कि पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version