13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : 35 प्रतिशत वोट देकर रेलकर्मी एआइआरएफ को मजबूत करें

यूनियन ने मान्यता के लिये रेलकर्मियों से मांगे वोट

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह के नेतृत्व में मेंस यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चक्रधरपुर में चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू किया. इस दौरान चक्रधरपुर के वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) कार्यालय समेत दर्जनों कार्यालयों में रेलकर्मियों से मिले और जगह-जगह चुनावी सभा कर मेंस यूनियन के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया गया. सभा में केंद्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा ने कहा कि पहले यूनियन कम थी, अब सरकार व प्रशासन के चलते चुनाव लड़ने वाले यूनियनों की संख्या अधिक हो गयी है. अगर 35 प्रतिशत वोट नहीं आयेगा, तो किसी यूनियन की मान्यता नहीं रहेगी. तब ऑफिसरों की ऑफिसरशाही रहेगी और सरकार की मनमानी चलेगा. रेलकर्मी 35 प्रतिशत वोट देकर अपने मेंस यूनियन (एआइआरएफ) को मजबूत करें. तभी सरकार व प्रशासन से रेलकर्मियों के अधिकार के लिये लड़ाई कर पायेंगे. उन्होंने कहा रेलवे यात्रा के लिये यात्रा पास दो-दो दिलायेंगे.

रेलवे चिकित्सा के लिये रेलकर्मियों के माता-पिता को सुविधा दिलायेंगे. गैंगमेन का 2800 ग्रेड आ गया है, 4200 ग्रेड पे के लिये कमेटी बैठ गयी है. इस कमेटी का निर्णय लगभग तय हो गया है. यह जब 4200 ग्रेड हो जायेगा, तभी 4600 ग्रेड में करने के लिये भी लड़ाई करेंगे.

हक के लिए रेलकर्मी वोट देकर सहयोग करें : एमके सिंह. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि जो काम किये हैं, उस पर फोकस कर रहे हैं. रेलवे यूनियन का आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण है. इस चुनौती को सरकार के विरुद्ध लड़ाई कर अधिकार वापस लेने पर अधिक फोकस कर रहे हैं. यूनियन का सबसे बड़ा मुद्दा रेलवे में निजीकरण है, जिस का विरोध कर रहे हैं. रेलवे संरक्षा से जुड़े रेलकर्मी हैं, उसके रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. मौके पर एके सिंह, आरके श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, रमाशंकर, संजय पाठक, आरके तिवारी आदि उपस्थित थे.

……….

डांगुवापोसी रेलखंड में मेंस कांग्रेस ने किया प्रचार-प्रसार

चक्रधरपुर.

रेलवे में मान्यता प्राप्ति के लिये रेलवे के विभिन्न यूनियनों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यहां 4, 5 व 6 दिसंबर को रेल यूनियनों का चुनाव प्रस्तावित है. जिससे सभी यूनियन अपनी-अपनी यूनियन की जीत सुनिश्चित करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रेलकर्मी अपने-अपने हितैषी यूनियनों को मान्यता दिलाने का प्रयास में जुटे हैं. जिससे रेल कर्मचारियों में नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. इसी क्रम में डांगुवापोसी रेलखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार के नेतृत्व में पंड्राशाली से जुरुली तक, बड़बिल, गुवा व बोलानी में प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान सभी रेलवे विभागों में कर्मचारियों को बैनर, पोस्टर देकर मेंस कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का अपील की गयी. मौके पर मेंस कांग्रेस के केएस राव, तपन मोहंती, जेपी दास, शंभू भौमिक, कन्हाई चरण बारीक, दीनू करुआ, धनेश्वर साहू, ओएम दुबे, अनुरोध प्रधान, शंभू प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें