Chaibasa News : चुनाव के दौरान सावधानी से करें ड्यूटी : एसपी
चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ जवानों को दी गयी जानकारी
चाईबासा.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ने शनिवार को बैठक की. उन्होंने चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों को कई जानकारी प्रदान की. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व जवानों को सचेत करते हुए ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया. इसमें बताया गया कि जिला अंतर्गत नक्सल के वर्तमान परिदृश्य, भौगोलिक स्थिति, चुनाव के दौरान क्षेत्र में बरती जाने वाली सावधानियां चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर पुलिस कर्मी के कर्तव्य, पूर्व घटित नक्सली घटनाओं की जानकारी रखने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा अंतर्गत चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी सीआरपीएफ, बीएसएफ आईटीबीपी, एसएसबी, सैप एवं इको एचडीएचओसी कमांडेंट एवं उनके पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी.……………13 नवंबर को छुट्टी नहीं, मताधिकार का दिन समझें : डीसी
चाईबासा.
जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें. बताया गया कि मतदान के दिन को छुट्टी नहीं, मताधिकार का दिन समझें. महत्वपूर्ण सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करवाना सुनिश्चित करने को कहा.कैंपस एंबेसडर को अपने कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रंगोली, स्लोगन, मेंहदी, मतदाता शपथ, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, वाद- विवाद प्रतियोगिता करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है