16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, पांच गंभीर

चंपुआ के एनएच-20 पर महेश्वरपुर गांव के पास हुई दुर्घटना

प्रतिनिधि, जैंतगढ क्योंझर जिले के चंपुआ थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-20 पर महेश्वरपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे कार पर सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर है. पांचों युवकों को क्योंझर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे पांच पोखरिया निवासी दीपक दास, विकास महाकुड़, शिरपुर के सुजीत सरदार, यशवंत महंत, सुमित नायक व चिन्मया कुमार कार से चंपुआ से क्योंझर जा रहे थे. इसी बीच रिमुली के रास्ते में महेश्वरपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गयी. इससे कार पर सवार सभी छह युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायल युवकों को कार से बाहर निकाला. घटना की सूचना चंपुआ पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद चंपुआ पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घायलों को बचाया. उन्हें चंपुआ उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दीपक दास, विकास महाकुड़, सुजीत सरदार, यशवंत महंत और सुमित नाइक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें