Chaibasa News : गोइलकेरा के दलकी में तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को रौंदा, मौत
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक को रोका, मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था अनिल
प्रतिनिधि, गोइलकेरा गोइलकेरा थाना के दलकी गांव के चौक पर रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर अनिल नायक(30) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया. हालांकि चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बरामद कर लिया. सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा जायेगा. धक्का मारने के बाद तेज गति से वाहन लेकर भागा चालक जानकारी के अनुसार, गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में दलकी के पास शाम करीब 5.45 बजे ट्रक ने राहगीर अनिल नायक को पीछे से धक्का मारते हुए रौंद दिया. अनिल मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क पर पैदल चल जा रहा था. ट्रक (एमएच 40, सीएम/4123) मनोहरपुर की ओर जा रहा था. युवक को धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन को तेज गति से भागने लगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पटनिया गांव के मुंडा को दी. इसके बाद पटनिया के ग्रामीणों ने वाहन को सामने आते देख उसे रोक लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख ड्राइवर ट्रक को खड़ी कर भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है