23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरणी फॉल की खूबसूरत वादियों में बितायें सुकून के पल

खूबसूरत वादियों से घिरा है हिरणी फॉल, दिसंबर आते ही पहुंचने लगे सैलानी

रवि मोहंती, चक्रधरपुर. चाईबासा से 65 किमी दूर हिरणी फॉल की प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को दूर-दूर से खींचकर ले आती है. यहां पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ और है. दिसंबर आते ही सैलानियों का आना शुरू हो गया है. नये साल में लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आते हैं. पहाड़ियों के बीच गिरता झरना और हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच पिकनिक का आनंद कई गुना बढ़ा देता है. ये फॉल पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड में है. झरने का पानी 300 फीट ऊपर से गिरता है. हिरणी फॉल की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां की खूबसूरत वादियां हैं. ये घने जंगलों के बीच पहाड़ियां हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह से सैलानियों का आना शुरू हो गया है. यह मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी रहता है. इसके बाद भी काफी लोग आते हैं, मगर प्राकृतिक दृष्टि से गर्मी के कारण हरियाली थोड़ी कम हो जाती है. चारों ओर पहाड़ों से घिरा होने के कारण लोग प्रकृति से यहां खुद को जोड़ पाते हैं. यहां आने वाले ज्यादातर सैलानी वनभोज का आनंद लेते हैं. वनभोज के लिए यहां सारा समान मिल जाता है. खाना बनाने वाले भी कम पैसे खर्च कर मिल जाते हैं.

पर्यटकों की सुविधा के लिए हैं सारे इंतजाम

पर्यटकों के लिए यहां सुविधाएं मौजूद हैं. कुछ साल पहले यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षक पार्क भी बनाया गया है. यहां सैलानियों के लिए एक बड़ा रेस्ट हाउस की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा अगर आप ग्रामीण परिवेश में अपना समय बिताना चाहते हैं, तो कुछ ग्रामीणों द्वारा रहने की भी व्यवस्था की जाती है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिसंबर से मार्च तक यहां के ग्रामीण छोटी-छोटी दुकानें भी लगाते हैं. इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल जाता है. पर्यटकों के वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. वाहन पार्किंग के लिए 20 रुपये लिए जाते हैं. इसी 20 रुपये से हिरणी जल प्रपात समिति के सदस्य साफ-सफाई की व्यवस्था करते हैं.

रहती है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हिरणी फॉल के आसपास के इलाकों में दिसंबर से मार्च तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. दिन-रात पुलिस की गश्ती होती है. शाम के बाद इस स्थान पर पर्यटकों के रहने की मनाही है. मगर पास के गेस्ट हाउस में लोग रात में भी रुक सकते हैं.

कैसे पहुंचें हिरणी फॉल

हिरणी फॉल चक्रधरपुर स्टेशन से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. चक्रधरपुर स्टेशन में उतर कर हिरणी फॉल जाने के लिए बस मिलती है. इसके अलावा स्टेशन के बाहर से छोटे वाहनों की भी बुकिंग कर परिवार और दोस्तों के साथ हिरणी जल प्रपात पहुंचा जा सकता है.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी नजर : डीएसपी

चक्रधरपुर के डीएसपी नलीन मरांडी ने कहा कि दिसंबर आते ही हिरणी फॉल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है. पिकनिक और वनभोज से लोग नये साल का स्वागत करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जलप्रपात के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और बाइकर्स गैंग पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर पकड़े गये तो विधिवत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें