15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : खेलकूद से बढ़ती है आपसी भाईचारा : चितरंजन

चक्रधरपुर के जामिद गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, फाइनल आज

चक्रधरपुर. श्रीश्री सरस्वती पूजा समिति जामिद की ओर से स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल 4 फरवरी को होगा. सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव के बुद्धिजीवी चितरंजन महतो ने किया. आयोजन समिति की ओर से बच्चों की 200 मीटर दौड़, बच्चों का रेलगाड़ी रेस, बच्चों का गुलगुला रेस, बच्चियों का चम्मच रेस, बच्चों का मेंढक रेस, सामान्य ज्ञान, महिलाओं के लिए म्यूजिक रेस, युवाओं के लिए रिले रेस, बच्चों का हल बैल रेस, बालिकाओं के लिए 400 मीटर की दौड़ समेत विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन हुआ. मौके पर चितरंजन महतो ने कहा कि यह सिर्फ खेलकूद प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि गांव में मनोरंजन का साधन है. इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता से गांव में आपसी भाइचारगी बढ़ती है. वहीं गांव में मेला जैसा माहौल बनता है. इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक गांव में आयोजित होना चाहिए. जामिद में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रात में छऊ नृत्य का भी आयोजन हुआ. इसे देखने के लिए जामिद समेत आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव शामिल होंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में हरिश मुंडा, अजय महतो, परशुराम महतो, रिटुन महतो, शैलेश महतो, मिथिलेश महतो, रवि महतो, नंदलाल महतो, हेमंत महतो, शिबो महतो, पवन महतो का सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें