चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन की ओर एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां गुरुवार को हुए मैच में लारसन क्लब ने यंग झारखंड चाईबासा को छह विकेट से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये.जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड की पूरी टीम 33.1 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. हालांकि यंग झारखंड के शीर्ष के पांच बल्लेबाज मात्र 66 रन के स्कोर पर गिर गये थे, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सन्नी मिश्रा ने उद्घाटक बल्लेबाज हिमांशु कुमार के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. सन्नी मिश्रा ने तीन चौके व आठ छक्के की मदद से 74 रनों की धुंआधार पारी खेली. जबकि हिमांशु कुमार ने एक चौका व एक छक्का की सहायता से 38 रन बनाये. लारसन क्लब चाईबासा की ओर से आर्यन यादव, जन्मजय सिंह यादव, विनय यादव व फैजानुल रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए.
लारसन क्लब की टीम ने 24.2 ओवर में पाया लक्ष्य
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 24.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टीम के मयंक पॉल व देवांश शुक्ला ने 144 रनों की बेशकीमती साझेदार निभाकर जीत को आसान बनाया दिया. मयंक पॉल ने 12 चौके व पांच छक्के की सहायता से 104 रन बनाये. वहीं, देवांश शुक्ला ने तीन चौके व एक छक्का की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ. यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से आर्यन कुमार, सन्नी मिश्रा व सत्यम यादव ने एक-एक विकेट हासिल किये.आज का मैच:
लारसन क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है