चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां शनिवार को खेले गये मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी(सीसीए) को 32 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये. जानकारी के अनुसार, आज के मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सेरसा टीम ने 35 ओवर में पांच विकेट खोकर 252 रन बनाये. सुदीत ठाकुर ने नौ चौके व पांच छक्के की मदद से 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राजीव रंजन ने दस चौके की सहायता से 67 रन व विकेटकीपर बल्लेबाज कमल गोप ने 21 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में शुभम सिंह ने 14, अंकित यादव ने नाबाद 14 व अमरेंद्र सामंता ने 10 रनों का योगदान दिया. चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से सनोज कुमार ने दो, भीमराज प्रधान, सुमित शर्मा व विश्वजीत सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किये.
चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 32 रनों से रह गयी पीछे
इधर, जीत के लिए निर्धारित ओवर में 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम पूरे पैंतीस ओवर खेलकर छह विकेट के नुकसान पर 220 रन ही जुटा पायी और 32 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. इस टीम की ओर से अनुज उरांव ने सात चौके व तीन छक्के की मदद से 57 रन, सुमित शर्मा ने चार चौके की सहायता से 55 रन व परमजीत सिंह ने तीन चौके व चार छक्के की सहायता से नाबाद 49 रन और विश्वजीत सिंह ने 23 रनों की पारी खेली. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से डेविड सांगा ने दो विकेट, ए पवन कुमार, राजीव नायक, हिमांशु शर्मा व अंकित यादव ने एक-एक विकेट लिये.आज का मैच:
सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब सेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है