चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी. यहां शुक्रवार को खेले गये मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब को 75 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने पूरे 35 ओवर खेलकर छह विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया. उद्घाटक बल्लेबाज सनोज कुमार ने 69 रन, अनुज उरांव ने 50 रन, निजी परमजीत सिंह ने 46 नाबाद रन, सुमित शर्मा ने पांच छक्के की सहायता से 41 रन व सचिन दूबे ने 22 रन बनाये. मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम ने दो, अभिषेक पार्थ, प्रशांत कुमार व रितुराज मोहंती ने एक-एक विकेट हासिल किये.
चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के परमजीत ने झटके पांच विकेट
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरु की टीम 30.4 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाज रितुराज मोहंती ने 59 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार ने 31 रन, निकेत सिंह व यशस्वी गौतम ने 20-20 रनों का योगदान दिया. चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार विकेट हासिल किये. सुमित शर्मा एवं आशीष कुमार सिंह को दो-दो विकेट और कृष्णा व सनोज कुमार को एक-एक विकेट मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है