11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : शाह स्पोर्ट्स अकादमी को हरा एसआर रुंगटा फाइनल में

चाईबासा : बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग

Chaibasa News:

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रूगटा बी-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां गुरुवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप ने चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अब एक दिसंबर को फाइनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा.

जानकारी के अनुसार, मैच में टॉस शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम को 28.1 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जिसमें नितेश पासवान ने चार चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में जिशान अहमद ने एक चौके व दो छक्के की सहायता से 39 रन व हर्ष बाजरा ने चार चौके की मदद से 29 रन बनाये. एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से बादल कोहली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर चार विकेट लिये. तेज गेंदबाज़ अभिषेक महतो ने भी 31 रन देकर तीन विकेट, श्याम शर्मा ने दो विकेट व अमित कुमार सिंह ने एक विकेट हासिल किये.

एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम ने 24.4 ओवर में पाया लक्ष्य

वहीं, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम ने 24.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की. कप्तान अभिषेक कच्छप व विजय रोहित ने 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की जीत को आसान बना दिया. अभिषेक ने आठ चौके व एक छक्का की मदद से 57 रन बनाये. विजय रोहित ने चार चौके व चार छक्के की सहायता से 50 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कुलदीप केशव ने 35 व सचिन कुमार ने नाबाद 11 रन बनाये. शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की ओर से वामहस्त स्पिनर शमशाद हसन, कुंदन कुमार एवं नितेश पासवान ने एक-एक विकेट हासिल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें