13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : लक्ष्मण गिलुवा क्लब को हराकर शाह स्पोर्ट्स अकादमी सेफा में

एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग 2024-25

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग में गुरुवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को पांच रनों से पराजित किया. इस तरह सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. नितेश पासवान ने 67 रन व कप्तान डेविड सागर मुंडा ने 56 रनों की पारी खेली. सर्वोजीत डे ने 33 नाबाद रन व हर्ष बाजरा ने 29 रन बनाये. लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से विवेक चौरसिया, पीयूष कुमार, अनिमेष सिंह, अजय प्रधान एवं अंकित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 242 रन ही जुटा पायी. सौरभ गुप्ता ने 51 रन, ललित सिंह ने 50 रन, पीयूष कुमार ने नाबाद 49 रन व कप्तान विवेक चौरसिया ने 41 रन बनाये. शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट व महेश सुलेंद्र दास ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए. डेविड सागर मुंडा, मंजर आलम एवं रोहन पासवान को एक-एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें