चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा ग्रुप क्रिकेट बी डिवीजन लीग आयोजित की गयी. जिसमें रविवार को एसआर रुंगटा ग्रुप ने प्रताप क्रिकेट क्लब को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस टीम के आकाश त्रिपाठी ने छह चौके व चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में प्रतीक अग्रवाल ने 24, चक्रधर ने 19 व चंदन ने 11 रनों का योगदान दिया. एसआर रुंगटा ग्रुप के अभिषेक महतो ने छह ओवरों में नौ रन देकर चार विकेट लिये. अमित कुमार सिंह, विजय रोहित, बादल कोहली व श्याम शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.एसआर रुंगटा ग्रुप ने 22.2 ओवर में पाया लक्ष्य
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम ने कप्तान अभिषेक कच्छप व विजय रोहित की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 22.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजय रोहित ने सात चौके व छह छक्के की सहायता से 71 रन व अभिषेक कच्छप ने भी नौ चौके व एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से चक्रधर ने एक विकेट हासिल किए. जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हो गया.सेमीफाइनल 28 को :
एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि सेमीफाइनल में 28 नवंबर को एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स अकादमी से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है