Chaibasa News : राइवल को हरा कर स्टूडेंट क्लब फाइनल में

एसआर रुंगटा बी डिवीजन लीग में राइवल को हरा कर स्टूडेंट क्लब फाइनल में पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:20 AM
an image

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी डिवीजन लीग के तहत बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने रायवल क्लब गुवा को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गये बुधवार के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब गुवा की टीम 28.5 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. उद्घाटक बल्लेबाज गणेश दास ने चार चौके व एक छक्का की मदद से 29 रन एवं वैभव कुमार ने दो चौके की सहायता से 23 रन बनाकर टीम की अच्छी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभायी. इनके आउट होने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पीयूष सिंह ने 16, सौरभ ने 15, राज लकड़ा ने 13 व बलराम कोड़ा ने 12 रन बनाकर पारी को संवारने का प्रयास किया, पर यह नाकाफी साबित हुआ. स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से आकाश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लिया. कप्तान मो वसीम को दो तथा मनीष कुमार एवं तौसिफ एहसान ने एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 21.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की ओर से आदर्श कुमार मोडानवल ने आठ चौके की मदद से 55 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. मोअज्जम खान ने चार चौके की सहायता से 26 नाबाद रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version