Chaibasa News : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में महिला कॉलेज की छात्राएं अव्वल

22 व 23 दिसंबर को रांची में आयाेजित हुई थी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:24 AM

चाईबासा.राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में महिला कॉलेज चाईबासा से अंजू तियू एंड ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त कर राज्य में महिला कॉलेज का परचम लहराया. यह प्रतियोगिता 22 और 23 दिसंबर को रांची में आयाेजित हुई थी. राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इस ग्रुप ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए स्थान सुनिश्चित कर लिया है. छात्राओं ने अपने नृत्य के द्वारा हो जनजाति की संस्कृति को संवेदनशीलता के साथ प्रदर्शित करने में सफलता पायी. नृत्य को अंजू तियू, सुषमा होनहग, रीना भारती, पार्वती हेस्सा, नमिता कुमारी देवगम और कादम्बिनी कुंकल के द्वारा प्रस्तुत किया गया. विजेता बनकर वापस कॉलेज आने पर मंगलवार को प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा समेत शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. प्राचार्या ने कहा जिला व प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद राज्य स्तर पर भी पहला स्थान प्राप्त करना बड़े गर्व की बात है. यह टीम वर्क को दर्शाता है.

30 प्रतिभागी दिल्ली में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे : डॉ अर्पित

मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने कहा युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 12 से 13 जनवरी 2025 को महिला कॉलेज की टीम समेत झारखंड से 30 प्रतिभागी दिल्ली में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. वहां स्थान बना पाना बड़ी बात होगी. मोबारक करीम हाशमी ने कहा कि यह कुशल कार्य की पहचान है. मौके पर धनंजय कुमार, सितेंद्र रंजन सिंह, नेहरू युवा केंद्र के युवा पदाधिकारी क्षितिज व जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की आदि ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version