Chaibasa News : चक्रधरपुर में पत्थरबाजों ने उत्कल एक्सप्रेस पर किया पथराव

पथराव में कोल्हान से गुजरने वाली ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:41 PM

चक्रधरपुर. कोल्हान में ट्रेनों में पथराव की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सारी कोशिशों के बावजूद पथराव की घटनाएं लगातार हो रही हैं. गुरुवार की मध्य रात्रि में पत्थरबाजों ने एक बार फिर दिल्ली से ओडिशा जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया. पत्थरबाजों ने उत्कल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर के पास निशाना बनाया. इससे डी-7 बोगी के शीशा टूट गये. शीशा का बाहरी भाग टूटा इस कारण किसी को चोट नहीं लगी. इस पत्थरबाजी की घटना ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी है. आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्थरबाजों पर निगरानी के लिए ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी

कोल्हान से गुजरने वाली ट्रेनों पर लगातार हो रहे पथराव की घटना को लेकर रेलवे ने नयी रणनीति बनायी है. इसके तहत कई नये कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत सीसीटीवी नेटवर्क बनाया जा रहा है. इसके तहत ट्रेनों, स्टेशनों और ट्रैक सेक्शन में 360 डिग्री निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. ये सीसीटीवी सौर ऊर्जा से संचालित होंगे. इसके अलावा आरपीएफ ने कुछ ट्रेनों में सौर-शक्ति से संचालित सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर दिया है. अधिक अपराध वाले क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग किया जायेगा. रेलवे ने महसूस किया है कि पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति की आवश्यकता है. वंदे भारत, तेजस जैसी विशेष ट्रेनों में सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है. आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त रूप से काम कराया जा रहा है. पत्थरबाजों को रोकने के लिए अब रेलवे की ओर से सीधी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. आरपीएफ आइजी ने बताया कि रेलवे की ओर से सुरक्षा कड़ा किया गया है. जो दोषी है, उसको बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version