Chaibasa News : एसआर रुंगटा ग्रुप को पराजित कर स्टूडेंट क्लब बना चैंपियन
-एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग का हुआ फाइनल मुकाबला
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गये फाइनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने एसआर रुंगटा ग्रुप को 29 रनों से पराजित कर न सिर्फ बी-डिवीजन का विजेता बनने का गौरव हासिल किया. बल्कि अगले सत्र से ए-डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गये मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने सात चौके एवं एक छक्का की मदद से मात्र 40 गेदों पर 49 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में मो शाकिब ने 21, मोअज्जम खान ने 18, कप्तान मो वसीम ने 16 तथा अतुल ने 11 रन बनाये. एसआर रूंगटा ग्रुप की ओर से अमित कुमार सिंह ने 36 रन देकर चार विकेट, विजय रोहित एवं श्याम शर्मा ने दो-दो विकेट व अभिषेक महतो एवं कुलदीप केशव ने एक-एक विकेट लिये.
एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम नहीं कर सकी कमाल
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रुंगटा ग्रुप की पूरी टीम 24.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और 29 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से सचिन कुमार ने तीन छक्कों की मदद से 26 रन, विजय रोहित ने 21 रन, कप्तान अभिषेक कच्छप ने 20 रन, कुलदीप केशव ने 17 रन व अभिषेक कुमार महतो ने 10 रन बनाये. स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से आकाश यादव ने 32 रन देकर तीन विकेट, तौसिफ एहसान ने 35 रन देकर तीन विकेट तथा अतुल ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मनीष कुमार ने एक विकेट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है